सीखों English Conversation at the Box Office – Speak English Confidently.

Hello friends, Welcome to another English speaking practice lesson from Kabir. In this English speaking lesson in Hindi you will learn useful English sentence for a conversation at the Box office. Watch the complete lesson how Kabir faces difficulties in booking movie tickets for Bahubali 2. Would he be able get the tickets and watch the movie with his friends? Watch the lesson and find out.

दोस्तों आपका स्वागत है एक बार फिर Learnex के इस नये अध्याय मे। मै हू कबीर और आज हम सीखेंगे कि किसी multiplex मे हम इंग्लिश मे कैसे बात कर सकते हैं।

आपका अपने दोस्तों के साथ फ़िल्म देखने का प्लैन बना है और सब चीज़ों कि ज़िम्मेदारी आप पर है क्योंकि फ़िल्म देखने का idea आपका था। पर टिकट्स मिलने में कुछ दिक्कत आती हैं . यह पूरा लेसन देखिये और समझिये कबीर इंग्लिश सेंटेंसेस का प्रयोग कैसें करते हैं.

Multiplex मतलब, जहाँ एक साथ दो से ज़्यादा फ़िल्में लगती हो, यानी कि दो से ज़्यादा परदे हों।

हाय, गुड morning, बाहुबली २ के आज कितने शोज़ है ?

Hi good morning, how many shows of Bahubali 2 are there today ?

हैलो सर, गुड मार्न्ंग, बस १ मिनट दीजीये।

Hello sir, good morning, just give me a minute.

ज़रूर, मेरे पास काफ़ी वक़्त है।

Sure, I have a lot of time with me.

सर, मज़ाक़ अच्छा कर लेते है आप, दरअसल आज सुबह से ही computer system ख़राब है।

Sir, you have a good sense of humour, actually since morning computer system isn’t working.

ओह। ये तो काफ़ी गड़बड़ है, मगर मेरा मतलब वो नही था।

Oh, it’s really bad, but I didn’t mean that.

मेरे पास वाक़ई बहुत समय है आज, क्योंकि आज मेरी छुट्टी है और हम सब दोस्तों ने बाहुबली 2 देखने का प्लैन किया है।

I really have a lot of time today, as it’s my off and we friends have planned to watch Bahubali 2 today.

हाँ सर कभी कभी ब्रेक लेना बनता है।

Yes sir, it’s alright to take a break at times.

Take a break मतलब, अपनी रोज़ाना की ज़िंदगी से कुछ अलग करना या ख़ाली समय बिताना।

सर बाहुबली 2 की आज कि टिकट्स मिल पायेंगे या नही ये मै अभी नही बता पाउँगा।

Sir, will Bahubali2’s tickets for today be available or not, I won’t be able to tell this right now.

मगर एैसा क्यों?

But why ?

सर क्यूँकि मेरा कम्प्यूटर ख़राब है ओर आजकल आनलाइन बुकिंग ज़्यादा होती है

Sir because my computer isn’t functioning and now a days most of the tickets are booked online.

आपके अंदाज़ से कम्प्यूटर कब तक ठीक हो जॉनॉ चाहीये?

Till when should be the computer be alright, in your estimate?

estimate, मतलब अंदाज़ा, in your estimate मतलब, आपके अंदाज़े से।

कभी कभी पाँच मिनट भी नही लगते ओर कभी पाँच घंटे भी इंतेज़ार करना पड़ता है।

Sometimes its done in five minutes and sometimes we have to wait for five hours also.

वैसे मैंने कम्प्लेंट कर दी है, प्राब्लम अंदर से ही है।

I have already filed the complaint, problem is internal.

ठीक है तो फिर मै कुछ ब्रेकफ़ास्ट करके आता हूँ, आप मेरा नंबर लिख लीजिये।

Okay then I’ll return after having some breakfast, please note down my number.

जैसे ही कम्प्यूटर ठीक हो जाता है आप प्लीज़ मुझे कॉल कर दीजियेगा।

As soon as the computer starts working, please call me.

जी सर, आप अपना नम्बर यहाँ पर लिख दीजीये।

Sure sir, please write down your number here.

धन्यवाद दोस्त।

Thank you my friend.

आप वहाँ से बाहर निकले ही थे कि आपक फ़ोन बजता है।

सर, चले आइये कम्प्यूटर ठीक हो गया है।

Sir please come back, computer is working now.

अरे वाह, ये तो जादू जैसा हो गया, अभी तो मैंने सड़क भी पार नही की है।

Oh wow, it’s like magic, I haven’t even crossed the road yet.

पार नही की है haven’t even crossed

सर, बाहुबली 2 के ४ शोज़ है हर रोज़, शोज़ के समय यहाँ लिखे है, आप देख लीजिये।

Sir Bahubali 2 has four shows every day, timings are written here, please have a look.

धन्यवाद, मुझे आज दोपहर के शो के टिकिट्स चाहिये।

Thanks, I want the tickets for today’s matinee show.

Matinee show मतलब दोपहर का शो।

जी, सर अभी लिजीये, कितने टिकिट्स चाहीये आपको?

Sure sir, right away, how many tickets do you want sir?

मुझे ७ टिकिट्स चाहीये।

I need seven tickets.

सारी सर, आज दोपहर के शो के सिर्फ़ ५ ही टिकिट्स बचे है।

Sorry sir, only five tickets are available for today’s matinee show.

तो फिर अब क्या किया जाये?

So what to do now?

सर आप पाँच टीकिट ले लीजिये, अक्सर शो से पहले २ से ४ टीकिट तो कैंसल होते ही होते है।

Sir, you may buy five tickets, as usually 2 to 4 tickets get cancelled before every show.

और अगर टिकिट कैंसल नही हुये तो?

And if no ticket gets cancelled then?

सर ये तो आप ठीक कह रहे है, वैसे ये पाँच सीटें भी एक साथ नही हैं।

You are right sir, moreover these five seats are also not together.

मान लीजिये कि अगर मुझे सात टिकटें मिल भी जाती हैं, फिर भी सात सीटें एक साथ मिलना सम्भव नही है।

Suppose even if I got the seven tickets, still getting seven seats together wont be possible.

कम स कम इस शो मे नही सर

At least not in this show sir.

सर मैंने अभी चैक किया है, रात के शो के काफ़ी टीकिट बचे हुए है

Sir I’ve just checked, quite a few tickets are available for tonight’s show.

Quite a few मतलब काफी

तो मै बुक कर दूँ?

So shall I book?

आप्शन तो अच्छा है, मगर मुझे अपने दोस्तों से पूछना होगा कि वे रात के शो के लिये तैयार है कि नही।

It’s a good option but I’ll have to ask my friends whether they are okay with the night show or not.

Option मतलब विकल्प, अगर चार चीज़ें है, तो आपके पास चुनने के लिये चार options है।

सर जल्दी पूछिये, बाहुबली २ सुपरहिट होचुकी है, ओर आज शनीवार है, टिकिट चुटकियों मे ख़त्म हो जायेंगे।

Sir, quickly ask your friends, as Bahubali 2 is already a super hit, and it’s Saturday, tickets will finish in no time.

In no time, मतलब बहुत जल्दी

अच्छा पाँच मिनिट दो बस.

Okay just give me five minutes

तब तक के लिये तुम ऑनलाइन बुकिंग रोक सकते हो क्या?

Can you stop the online booking for that much time?

सर अगर मै कर सकता तो ज़रूर करता.

Sir, if I could’ve, I would’ve.

सर आप जल्दी फ़ैसला कीजिये, नही तो कल दोपहर के टीकिट बुक कर लीजिये?

Sir please decide quickly, or book the tickets for tomorrow afternoon?

आप वट्सएैप पर अपने दोस्तों के ग्रुप मे मैसेज करते है, सब समझाते हुए।

आज दोपहर का शो हाउसफ़ुल है, तो आज रात या कल दोपहर, जल्दी बताओ।

Today’s afternoon show is houseful, so tonight or tomorrow noon, decide quickly.

आपके दोस्त आज रात के शो के लिये मान जाते है।

सर, अब जल्दी से सीटें चुन लीजीये।

sir now quickly select the seats.

मुझे एच क़तार मे ७ सीटें दे दो,  सेंटर सीट के दोनो तरफ़।

Give give me seven seats in the H row, three on the either side of the centre seat.

बहुत बढ़िया सीटें चुनी सर, ये लीजीये हो गया।

Very nice choice of seats sir, here it is, done!

कुल कितना पैसा हुआ?

How much is the total amount?

इस तरह आप अपने और दोस्तों के लिये मनपसंद टिकट बुक कर सकते है।

तो चलिये फिर सब दोस्तों के साथ बाहूबली२ देखने चलते है। आप सब अब सिनेमा हाल मे आचुके है।

तुम सब अंदर जाओ मै कुछ पापकार्न और कोक लेकर आता हू।

You guys get in, Ill join in a while with some popcorns and coke.

अमित, मेरे लिये चीज़ वाले पापकार्न और लिम्का लाओगे प्लीज़, मै कोक नही पीती।

Amit, will you get cheese popcorns and Limca for me please, I don’t drink coke.

उम्मीद है कि आपको बाहुबली 2 पसंद आयेगी। आपको ये बातचीत कैसी लगी, नीचे comments मे लिखना ना भूलियेगा।मेरे साथ बातचीत करने के लिये धन्यवाद, फिर मिलेंगे एक नये विषय के साथ। तब तक के लिये keep talking in English keep practising and don’t worry be happy. Take care.

और हाँ सबस्क्राइब करना ना भूलियेगा। thanks 🙂

Personality Development & Soft Skills training in Mumbai and Thane

Get in touch

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources. Competently formulate.