Fluent English बोलने के लिए Smart & Short English Phrases (Phrasal Verbs with PUT)

If you want to speak fluent English faster, you have to learn phrasal verbs. A person who speaks fluent English has a good knowledge of phrasal verbs and they often use them in their English conversations. In this English speaking practice lesson you will learn some interesting phrasal verbs with the verb ‘PUT’. What are Phrasal verbs, they are a combination of a verb and a preposition, and such combinations are also called Short English phrases, where the meaning of these new phrases is completely different from the original individual words. If you learn about 500-700 phrasal verbs you would be almost a fluent English speaker. In this English lesson with your English teacher Kabir, you will learn such short English phrases with the verb ‘PUT’ to speak fluent English confidently.

दोस्तों आप सबका स्वागत है Learnex के इस नये अध्याय मे, आज हम सीखेंगे कुछ एैसे शब्द जो एक साथ मिल कर नया शब्द बनाते हैं इन्हें phrasal verbs कहते हैं, यानी कि verbs जो किसी एक preposition या adverb से मिल कर एक नया phrase बनाते है, जिसका मतलब उसे बनाने वाले शब्दो से कुछ और भी होता है, आप जानते है कि जो शब्द किसी कार्य का होना बताये, उसे क्रिया कहते है, noun और pronoun याने कि संज्ञा औेर सर्वनाम भी आपको पता हैं, दोस्तों जो शब्द noun और pronoun का वाक्य मे बाक़ी के शब्दो के साथ रिश्ता बताते है उनंहे हम prepositions कहते है, राम ने किताब को टेबल पर रखा, यहा राम किताब और टेबल संज्ञा है, और रखना क्रिया है और पर preposition है,

Ram kept the book on the table

Ram book and table are nouns kept is the third form of verb keep and on is the preposition, so kept plus on ek phrasal verb है। इसका मतलब kept और on के मतलबों से बिल्कुल अलग होता है, इसका मतलब होता है लगातार।

He kept on whistling even after being told not to

वो मना करने के बावजूद भी सिटी बजाता रहा

अच्छी अंग्रेज़ी बोलने के लिये, phrasal verbs कि जानकारी बहुत ज़रूरी है, अगर आप 500 से 700 एैसे शब्द जानते हैं तो समझिये आपको धड़ाके से अंग्रेज़ी बोलने से कोई नही रोक सकता, इतने शब्द जानना मुश्किल नही है, हाँ थोड़ा वक्त ज़रूर लगेगा। जैसे आज हम सीखेंगे PUT verb से बनने वाले phrasal verbs.

हर बार कि तरह इस बार भी मैं पहले हिंदी मे वाक्य बताउंगा, फिर वही वाक्य मै English मे दोहराऊँगा, आप कृप्या कर ध्यान से सुनियेगा, मै कुछ शब्दों के अर्थ भी बताऊँगा, अगर से किसी कारण कोई वाक्य चूक जाये या समझ मे न आये, तो आप विडीयो को रोक कर, पिछे कर फिरसे देखियेगा चलिये फिर शुरू करते हैं

Put off

टालना

हम मैच को टाल नही सकते,

We cannot put off the match.

पसंद न आना

वो उसके सवाल से नाराज़ सा हो गया

He got put off by her question

हटाना,  remove

मंदिर में जाने से पहले अपने जूते उतार देना।

Put off your shoes before you enter the temple

Put on

पहनना

उसने ठंड से बचने को जैकेट पहन ली

He put on a jacket to escape cold

Escape का मतलब होता है, छिपना, या बचना

चढ़ा लेना

उसका वज़न बहु बढ़ गया है

she has put on a lot.

बंद switch को ऑन कर देना

काफी अंधेरा है, मुझे लाइटें जला लेनी चाहियें।

It’s quite dark, let me put on the lights

लगाना, चलाना, operate करना

ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाये और हम लड़खड़ाकर गिर गये

The driver put on the brakes suddenly and we stumbled down

Stumble मतलब लड़खड़ाना

चलाना, play

क्या तुम्हारे पिताजी बुरा मानेंगे अगर मैंने संगीत चलाया तो?

Does your father mind if I put on some music?

Produce a play, नाटक प्रस्तुत करना,

Rajaram सोसाइटी वाले कॉमन ग्राउंड मे नाटक करने जा रही है।

The Rajaram society is putting up a play at the common ground

Society मतलब, जब काफी सारे लोग एक साथ रहने का निर्णय लेते हैं, और कछ लोगों को देखरेख और नियम पालन के लिये चुनते है, सब लोगों का एक साथ रहना एक सोसायटी कहलाता है और ये नुमाइंदे सोसाइटी के मेम्बर, जिनका एक सेक्रेटरी होता है।

Put down

मतलब लिखना

कृपा कर के अापके विचार एक डायरी मे लिखे please put down your thoughts in a diary

Thoughts मतलब विचार

दबाना, suppress

Police ने बग़ावत को दबा दिया।

The police put down the uprising

Put aside, बचाकर रखना

चींटियाँ हमेशा बरसातों के लिये कुछ खाना बचाकर रखती हैं।

Ants always put away some food rainy season

Put away, imprisoned, जेल मे डाल देना

उन्हें हथियार बंद डकैती के जुर्म मे सात साल कि जेल हुई

They were put away for seven years for armed robbery

Save, बचाना

अपने भविष्य के दिनों के लिये मैंने बस कुछ ही हज़ार रूपये बचाकर रखे हैं।

I have put away only a few thousand rupees for my future days

अलग कर रखना

Dr Sahil पिछले कुछ दिनों से अजीब हरकतें कर रहे थे, इसिलीये उंहे पागलखाने भेजना पड़ा

De. Sahil went a bit odd last few days and had to be put away.

Put up, fix in a place, एक जगह जमा के लगा देना

दास अंकल ने दीवार पर पोर्ट्रेट लगा दिया

Uncle Das put up a portrait on the wall

Portrait मतलब किसी कि छवि या चेहरे की पेंटिंग

Stay, रहना

वो मुम्बई मे होटल मे रहेगा

He will put up at a hotel in Mumbai

Nominate, नॉमॉंकित करना, मनोनीत करना, नाम लेना

हम क्लब प्रेसिडेंट के लिये सच्चा इंसान मनोनीत करना चाहते हैं

We like to put up an honest person for club president

Present, प्रस्ताव रखना

क्लब ने मुनसीपाल्टी के सामने एक नये पार्क का प्रस्ताव रखा।

The club put up a proposal for a new park in the area to the municipality

Put up, hoist, झंडा फहराना

मुख्य मंत्री ने इस अवसर पर कल्प का झंडा फहराया

Chief minister put up the club flag on the occasion

Put up with, tolerate, सहन करना

वो एैसी बेइज़्ज़ती क़तई सहन नही करेगा

He is sure not to put with such insult

 

Put out, switch बंद कर देना, ऑफ़ कर देना

चलो साईट बंद कर के सो जायें

Let us put out the light and go to bed

उगाना, grow

बसंत ऋतु में पेड नये पत्ते उगाने लगते हैं

Trees begin to put out new leaves in Spring.

बनाना, produce

फ़ैक्टरी हफ़्ते भर मे ७०० गाड़ियाँ बनाती है

The factory puts out 700 cars in a week

Put in,

Rendered, done अदा करना

मैंने बीस साल तक लागातार नौकरी अदा की है

I have put in twenty years of continuous service.

Submit, जमा करना पेश करना आगे रखना समर्पण करना

मज़दूरों ने बढ़ी हुई तन्ख्वाहो के लिये अपना हक़ आगे रखा है।

The workers have put in a claim for higher wages

Install, खड़े कर देना

फेरीवालों ने फिर से फुटपाथ पर अपनी दुकानें खड़ी कर ली हैं।

The hawkers have again put in their stalls at the footpath.

Hawkers मतलब इधर उधर घूम घूम कर सामान बेचनेवाले।

आशा है आपको ये lesson पसंद आया होगा, आपको ये बातचीत कैसी लगी, नीचे comments मे लिखना ना भूलियेगा।मेरे साथ बातचीत करने के लिये धन्यवाद, फिर मिलेंगे एक नये विषय के साथ। तब तक के लिये keep talking in English, and don’t worry be happy, सब अच्छा ही होगा।

और हाँ अगर आपने इस lesson से कुछ सीखा तो please like और subscribe ज़रूर कीजियेगा।

 

Personality Development & Soft Skills training in Mumbai and Thane

Get in touch

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources. Competently formulate.