सीखों Had & Had been के साथ 100 Sentences – English Conversation Practice Lesson

In this English speaking practice lesson you will learn how to use Had, Had not, Had been and Had not been correctly in spoken English. Students often make mistakes while using these words while speaking English. Your English teacher Jenny will teach how to correctly use them by giving you example sentences, she will explain the meaning of each sentence in Hindi for your better understanding. We hope you find this English lesson useful. For more English lessons through Hindi and example sentences from this lesson, visit our website – http://www.hindi.learnex.in

आज हम सीखेंगे HAD, HAD NOT, HAD BEEN और HAD NOT BEEN का सही इस्तेमाल, कैसे? इन शब्दो से वाक्य बनाकर, दोस्तों पहले मै English मे वाक्य बनाउंगी और फिर वही वाक्य, वही sentence मै hindi मे दोहराऊँगी, please ध्यान से सुनियेगा और समझियेगा, अगर आप से कोई वाक्य मिस हो जाये या समझ न आये तो कोई बात नही, मै हूँ ना, आप बस विडियो को pause कर के यानि के रोक कर, पीछे कर के उसी वाक्य पर लेजाकर फिर से देखियेगा, फिर भी समझ न आये तो आप comments मे अपनी परेशानि लिख भेजियेगा।

HAD

I had headache

मुझे सर दर्द था

I had loved

मैंने प्यार किया था

तो हमने इस्तेमाल किया कि दर्द था और प्यार किया था, मतलब ये कि जब आप के साथ कुछ घट चुका होता है, या आप कुछ कर चुके होते हैं तब आप Had शब्द का प्रयोग करते हैं

इसके और भी प्रयोग है जो हम वाक्य बनाकर सीखेंगे, आइये देखें।

I had an Apple

मैंने सेब खाया था

I had a bad dream

मुझे बुरा सपना आया था

He had a sore throat

उसका गला ख़राब था

He had good intentions

उसकि नीयत अच्छी थी

मैने कहा intentions यानि कि इरादे, ये शब्द intent या intention  शब्द का बहुवचन है, जिसका मतलब होता है इरादा धारणा मंशा या मंसूबा

आइये अगला वाक्य देखें।

They had never thought of this

उन्होंने कभी इस बारे मे सोचा नही था

They had a beautiful house

उनके पास बहुत सुंदर घर था

We had always followed him

हम हमेशा ही इनका अनुसरण करते थे

मैने कहा followed ये follow शब्द का भूतकाल है follow का मतलब होता है पीछा करना, अनुसरण करना। जैसे कि

हम सब गांधी जि का अनुसरण करते हैं, गांधी जी को follow करते हैं।

We had never told a lie

हमने कभी झूठ नही बोला था

Until that day I had never lied

उस दिन से पहले मैंने कभी झूठ नही बोला था

Had she lied?

क्या उसने झूठ बोला था?

Had they seen us?

क्या उन्होंने हमें देखा था?

What had they seen?

उन्होंने क्या देखा था?

What had she told you?

उसने तुम्हें क्या बताया था?

Why had we gone there?

हम वहाँ क्यूँ गये थे?

Why had she slept?

वो सो क्यूँ गया थी ?

How on earth had it been better, please explain?

किस हिसाब से वो बेहतर हो सकता था, कृपाकर बतायें?

मैने यहाँ अंग्रेज़ी का एक मुहावरा use किया how on Earth, ये सवाल करने का एक तरीक़ा है, तब इस्तेमाल होता है जब कुछ आशा या सोच के विपरीत घट जाये, मतलब कि कैसे किया, ये तो मुमकिन नही था पर तुमने कैसे किया या कैसे करोगे?

How on Earth did you do it?

तुमने ये कैसे किया? How on earth is it possible ? ये कैसे सम्भव है, या समंभव नही है। मतलब आश्चर्य या तकरार को और बढ़ा चढ़ा कर कहने का काम करता है

Who had she met?

वो किस से मिली थी?

The same person, who had stolen her purse?

वही इंसान जिसने उसका पर्स चुराया था?

Yes, but he had turned deaf

हाँ मगर वो बहरा हो चुका था

I had breakfast

मैंने नाश्ता किया था, या मैंने नाश्ता किया

I had had the breakfast

मैंने नाश्ता कर लिया था

यहा दूसरा had खाने कि क्रिया बताता है

We had had fun

हमने मज़े कर चुके थे

We had fun

हमने मज़े किये थे

दोस्तों कुछ एसे हम had का प्रयोग कर सकते हैं, आइये अब had not को समझें

I had not been there.

मै वहाँ नही गया था

I had not sought any help

मैंने कोई मदद नही माँगी थी

He had not kept his cool

उसने अपना दिमाग़ ठंडा नही रखा था

मैने कहा not kept his cool इसे भी एक phrase ही कहा जा सकता है, जहाँ कुछ शब्द एक साथ मिलकर एक मतलब पर ज़ोर डालते हुए दिखते हैं

ग़ुस्सा गया या ग़ुस्सा हो गया

इसको वाक्य से समझते हैं ।

वो कुछ भी कहे, तुम शांत रहना, whatever he says, you keep your cool.

अगला वाक्य had not से

She had not ever felt so lonely

उसे इतना अकेलापन कभी महसूस नही हुआ था

They had not set the target

उन्होंने लक्ष्य नही बाँधा था

Had they not any sense?

क्या उनके पास कुछ भी समझ नही थी?

We had not come for your party

हम तुम्हारी पार्टी के लिये नहीं आये थे

What had not you got?

क्या नही मिला था तुम्हें?

Why had not she put on that dress?

उसने वो ड्रैस क्यों नही पहनी थी?

How hadn’t that affected us?

उसका हम पर कैसे प्रभाव नही पड़ा था? या पड़ा

How had not you thought before taking such a bold step?

तुम कैसे नही सोच सकते, इतना बड़ा क़दम उठाने से पहले?

Bold मतलब दबंग या प्रमुख

Had it not happened, I would still be free.

अगर ये नही होता था, तो मै आज भी आज़ाद होता

आगे के दो वाक्यों में अंतर देखियेगा,

Had it not happened?

एसा नही हुआ था?

एक सवाल है

Had it not happened!

अगर एसा होता न था!

एक आशा या फिर पछतावा

तो कुछ इस तरह से हम had not या hadn’t का प्रयोग कर सकते हैं।

आइये अब had been का प्रयोग देखते हैं

I had been working the whole day.

मै पूरे दिन से काम कर रहा था

I had been dreaming

मे सपने देख रहा था

She had been coughing badly

वो बुरी तरह से खाँस रही थी

He had been charged with the theft

उसपर चोरी का इल्ज़ाम लगाया जा चुका था

They had been misusing the power

वे ताक़त का ग़लत इस्तेमाल करते आ रहे थे

They had been pursuing pipe dreams

वे खोखले सपनों के पीछे भागते रहे थे

Pipe dreams मतलब खोखले सपने

We had been exploited time and again

हमारा हर समय शोषण किया जाता रहता था

Exploitation मतलब शोषण

We had been sent to safeguard you

हमे तुम्हारी हिफ़ाज़त के लिये भेजा गया था

Why had it been so difficult for you all?

आप सब के लिये ये इतना कठिन क्यों हो रहा था?

Why had it been a while since we saw you?

तुमसे मिले हुये इतना वक्त क्यों हो चला था?

It had been a while since we saw you.

तुमसे मिले हुये काफी वक्त हो गया था।

How had you been living?

तुम कैसे रह रहे थे?

How had the workshop been?

वर्कशॉप कैसी रही थी?

It had been a great workshop.

वर्कशॉप बहुत बढ़िया रही थी

We had been living a lie

हम एक झूठ जीये जा रहे थे

They had been selling dreams

वो सपने बेचते रहे थे

Someone had been knocking my door vehemently

कोई बेतहाशा मेरा दरवाज़ा खटखटाता रहा था

Vehemently प्रबल प्रचण्ड तीव्र बेतहाशा

तो कुछ एसे हम had been का प्रयोग कर सकते है

आइये अब had not been या hadn’t been का प्रयोग देखते हैं।

I hadn’t been so happy before!

मै इतना ख़ुश कभी नही हुआ था!

I hadn’t been to USA till then.

मै तब तक USA नही गया था

I hadn’t been lucky

मै ख़ुशक़िस्मत नही हुआ करता था मतलब मै ख़ुशक़िस्मत नही था

He had not been to school since a week

ये पिछले एक हफ़्ते से स्कूल नही आ रहा था

He hadn’t been so sure ever as he was today

वो पहले कभी इतना दृढ़ नही हुआ करता था जितने कि वो आज था

She hadn’t been to such a place before

वो पहले कभी एसी जगह पर नही आयी थी

She hadn’t been talking about that night

वो उस रात कि बात नही कर रही थी

They hadn’t been sleeping when the burglars sneaked

जब चोर दबे पाँव आये तब ये सो नही रहे थे

Burglar मतलब सैंध लगाकर चोरिकरनेवाले चोर

Hadn’t they been awake the house would’ve been burgled

अगर ये न जागे हुये होते थे तो घर लुट गया होता

Hadn’t we been tortured enough?

क्या हमने यथेष्ट यातनाएँ नही झेलीं थी?

Torture मतलब यातना या यातना देना

We hadn’t been tortured, I wouldn’t lie!

मै झूठ नही बोलूँगा, हमे यात्नाएं नहीं दी गयी थी

Why hadn’t it been reported immediately?

इसकी ख़बर तुरंत क्यों नही भेजी गयी थी?

Immediately मतलब तुरंत

Why hadn’t you been present?

तुम उपस्थित क्यूँ नहीं थे?

How it hadn’t been conveyed?

इसकि जानकारी कैसे नही दी गयी थी?

Conveyed convey शब्द का भूतकाल है, convey यानी कुछ जानकारी भेजना या देना

Those who hadn’t been observing fasts can stand on my left

वे जो व्रत नही रख रहे थे, वो मेरी बाईं तरफ खड़े हो जायें

Fast मतलब व्रत, fast का एक और मतलब भी होता है जो आप सब जानते हैं  जी हाँ तेज़ fast का मतलब तेज़ भी है।

Who hadn’t been a witness to the glory of Rocky!

रॉकी कि शान का गवाह कौन नही था!

Witness यानी कि गवाह और glory मतलब शान

Who hadn’t been with her?

उसके साथ कौन नही हुआ करता था?

Time hadn’t been with him since a few years now

पिछले कुछ सालों से वक्त उसका साथ नही दे रहा था

मैंने कहा since a few years now, यानि कि पिछले कुछ सालों से

दोस्तों तो ये थे hadn’t been को प्रयोग करने के विभिन्न तरीक़े।

आशा है आपको ये lesson पसंद आया होगा, कृपा कर के अपने विचार comments मे लिखना न भूलियेगा।

आशा आपको had hadn’t had been और hadn’t been का भेद और इनका प्रयोग समझ आया होगा, और ये lesson आपको अच्छा लगा होगा। दोस्तों मै फिर हाज़िर होऊँगी एक नये lesson के साथ बहुत जल्द, तब तक के लिये keep practising English, keep talking be happy and take care! Oh yes, please subscribe and like this lesson अगर आपको पसंद आया हो तो, देखें के लिये शु्क्रिया।

Personality Development & Soft Skills training in Mumbai and Thane

Get in touch

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources. Competently formulate.