Get के 09 अलग मतलब | 60 Spoken English Sentences.

In this English speaking classes in Hindi you will learn 9 different meanings of the word ‘GET’ and how to use ‘GET’ in English conversation. Get is the most versatile word in spoken English and is often used in English speaking. Learn how you could use this word in different situations with your English Trainer Kabir. These are free English speaking classes from Let’s Talk English speaking classes in Mumbai.

दोस्तों आप सब का स्वागत है Learnex के इस नये lesson मे, मै हूं Kabir, उम्मीद है कि आप अच्छे से होंगे, आज सीखेंगे get शब्द के इस्तेमाल के बारे में, हर बार कि तरह इस बार भी मैं पहले हिंदी मे वाक्य बताउंगा, फिर वही वाक्य मै English मे दोहराऊँगा, आप कृप्या कर ध्यान से सुनियेगा, मै कुछ शब्दों के अर्थ भी बताऊँगा, अगर आप से किसी कारण कोई वाक्य चूक जाये या समझ मे न आये, तो आप विडीयो को रोक कर, पिछे कर फिरसे देखियेगा

GET के बहुत मतलब हो सकते हैं, ये संदर्भ पर निर्भर करता है, अमूमन या ज़्यादातर get का मतलब लेने, या मिलना समझना या समझाना इत्यादि होते हैं

To earn, कमाना

मुझे 150 रुपये प्रति घंटा मिलता है
I get 150 rupees per hour.
Per hour मतलब हर घंटे का

अनुभव कि वजह से मुझे अपने सहकर्म्यों से ज़्यादा मिलता है
Due to my experience I get more than my colleagues

इस काम मे कितना मिलता है तुम्हें?
How much do you get in this job?

इस काम मे कुछ ख़ास नही मिलता।
I don’t get much in this job.

To bring or fetch, लाना, लेकर आना

क्या तुम मेरे लिये वो किताब लेकर आ सकते हो?
Can you get that book for me?

Hey, मुझे कुछ केले ला दो please.
Hey, get me some bananas, please.

सुनो, घर आते वक्त तुम कुछ आम लेते आना
Listen, get some mangoes while coming home.

मै ले आउंगा तुम्हारे लिये, चिंता मत करो।
I will get it for you, down worry.

To understand, समझना

क्या तुम्हें पाठ समझ आया।
Did you get the lesson?

मुझे संशय है कि मै समझ नहीं पा रहा हूँ कि परेशानी क्या है।
I’m afraid I don’t get the problem at all.

सबसे पहले मूल सिद्धांत समझने ज़रूरी होते हैं
It’s important to get the fundamentals first

हमारी कोशिश रहती है कि हर किसी को मूल तत्व समझ मे आ जायें कम से कम
Our effort is that everyone should get the basics at least

To be successful, कामयाब होना

मेहनत और लगन से ही कामयाबी मिलती है
Hard work and diligence are mandatory to get ahead
Mandatory मतलब अनिवार्य

आजकल कामयाबी पाना मुश्किल है
It’s very difficult to get ahead nowadays.

अगर तुम सफलता चाहते हो, तो तुम्हें मेहनत करनी होगी
If you want to get ahead, you’ll have to work hard!

अटूट निष्ठा आपको कामयाब बनाती है
Unwavering belief helps one get ahead
Unwavering दृढ़ अटल

To enter a car, train etc, अंदर आना

अब, अंदर आओ, चलो चलें।
Come on, get in! Let’s go.

जल्दी अंदर आओ कभी भी बरसात हो सकती है
Get in fast it’s gonna rain anytime

वो बस अंदर आने ही वाला है
He is about to get in

बच्चों अंदर चलो, पिकनिक खत्म
Kids get in, picnic’s over

To succeed in an examination, test etc, परीक्षा पास करना, उत्तीर्ण करना

ये कठिन परीक्षा थी, इसे पास कर पाना आसान नही, है ना?
That was a difficult test to get through, wasn’t it?

वो पास कर जायेगा
He will get through

सब कह रहे है वो पस कर जायेगा, पर मुझे संशय है।
Everyone says he will get through, but I doubt

पास होना अलग बात है और टॉप करना अलग।
To get through is one thing and to top is another

To get out of bed, बिस्तर से बाहर निकलना

मै रोज़ सुबह सात बजे उठता हूँ
I get up at 7 every morning.

मै सुबह उठ कर अपनी चाय ख़ुद बनाता हूँ
I get up in the morning and make my own tea

उठो श्याम दोपहर हो चली है
Get up Shyam, it’s noon already.

सोकर उठने के बाद अपना बिस्तरा ठीक करना, ये हॉस्टल का पहला नियम है।
Get up and make your bed, it’s the first rule of hostel

To meet, एक साथ मिलना, इकट्ठा होना

चलो इस शनिवार को सब मिलते हैं
Let’s get together this weekend

इकट्ठा हो जाओ दोस्तों अगर कुछ भी सुधार चाहते हो तो
Get together comrades if you want any progress

हम सब इकट्ठा होकर उसे surprise देंगे
We will all get together and surprise him

अकेले छुट्टियाँ मनाने का कोई मतलब नही, सब मिल कर चलते है ना
There’s no point in going alone on a vacation, let’s get together and go

Get out, leave छोड़ देना, निकल जाना

मै सोचता हूँ कि अब समय आ गया है जब हमें shipping के धंधे से निकल जाना चाहिये।
I think it’s time for us to get out of the shipping business.
Shipping business मतलब पानी के जहाज़ों का धंधा या पानी के जहाज़ों से सामान इधर उधर भेजने का धंधा।

वो इतने ग़ुस्से मे था कि मुझे अपनी जान के डर से निकलना पड़ा
He was so furious that I had to get out for the fear of my life

अगली बार अगर वो बाहर निकल जाने को कहे, उसे चुप बैठने को बोलना
Next time he says get out, ask him to shut up!

तुमने इकरानामा sign किया है, तो अब तुम कम से कम छे महीनों तक नही निकल सकते
You have signed a contract so now you can’t get out for at least six months.

दोस्तों तो हमने Get के विभिन्न मतलबो को अलग अलग प्रकार के वाक्यों मे प्रयोग किया,

आशा है कि आपको ये lesson समझ आया होगा, और पसंद भी, कुछ परेशानी हो doubt हो तो नीचे comments मे लिख भेजें, मै उत्तर देने कि पुरी कोशिश करूंगा, and आपको ये lesson कैसा लगा ये भी लिख भेजे आपके comments बहुत ज़रूरी है नुझे और अच्छा करने मे।

शब्द और उनसे बनने वाले वाक्यों कि श्रंखला मे मेरा अगला lesson जो कि got के विभिन्न मतलब और उनका प्रयोग कर वाक्य बनाना बतायेगा, जल्द आयेगा, अगर आप चाहते है कि जैसे ही वो lesson upload हो और आप तक ख़बर पहुँचे तो please subscribe button के पास बनी bell याने के घंटी को बजा दीजिये गा यानि click कर दीजियेगा, friends तब क के लिये keep practising, and be happy, take care and Yes subscribe and like करना ना भूलियेगा। take care.

Personality Development & Soft Skills training in Mumbai and Thane

Get in touch

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources. Competently formulate.