Got के 08 अलग मतलब | 60 Spoken English Sentences.

In this English speaking practice lesson, you will learn 9 different meanings of the word ‘GOT’ and how to use ‘GOT’ in English conversation. GOT is the most versatile word in spoken English and is often used in English speaking. Learn how you could use the word Got in different situations with your English Trainer Kabir. These are free English speaking classes from Let’s Talk English speaking classes in Mumbai.

दोस्तों आप सब का स्वागत है Learnex के इस नये lesson मे, मै हूं Kabir, उम्मीद है कि आप अच्छे से होंगे, पिछली बार हमने get शब्द का प्रयोग काले करनी है ये सीखा था और आज हम सीखेंगे got शब्द के इस्तेमाल के बारे में, हर बार कि तरह इस बार भी मैं पहले हिंदी मे वाक्य बताउंगा, फिर वही वाक्य मै English मे दोहराऊँगा, आप कृप्या कर ध्यान से सुनियेगा, मै कुछ शब्दों के अर्थ भी बताऊँगा, अगर आप से किसी कारण कोई वाक्य चूक जाये या समझ मे न आये, तो आप विडीयो को रोक कर, पिछे कर फिरसे देखियेगा. चलिये शुरू करते हैं

Got, get का भूतकाल है, past tense है, Got के बहुत मतलब हो सकते हैं, get कि ही तरह ये भी संदर्भ पर निर्भर करता है

मिलना, मिल जाना, लेना

मुझे वो किताब मिल गयी जो तुमने भेजी थी

I got the book you sent

आपकी चिट्ठी आई है

You’ve got a mail

क्लास मे उसे सबसे अच्छे नम्बर मिले हैं

He got the best marks in the class

मुझे जन्मदिन पर एक किताब मिली।

I got a book for my birthday.

हम तुम्हारे लिये कुछ बढ़िया से तोहफ़े लाये है

We’ve got some nice presents for you

उसकी तरक़्क़ी हो गयी

He got promoted

उसे अपनी शादी कि अँगूठी सोने के बक्से मे मिली थी

She got her wedding ring in the golden box

उसे ये घर विरासत मे मिला है

She got this house in legacy

To be affected by or catch असर होना या पकड़ लेना

पिछले हफ़्ते उसने ठंड पकड़ ली/ पिछले हफ़्ते उसे ठंड लग गयी

He got cold last week.

वे मीटिंग मे उसके बर्ताव कि वजह से शर्मिंदा हो गये

They got embarrassed by his behaviour in the meeting

मै बहाव मे बह गया, माफ़ कीजियेगा

I really got carried away, sorry.

वो उसका प्रस्ताव सुन कर भड़क उठी

She got furious on his proposal

उसके भाषण के बाद सब गम्भीर हो गये

Everybody got serious after his speech

मैंने 4:55 New York कि ट्रेन पकड़ी या ली

I got the 4.55 train to New York.

उसने मुझे टैक्सी पकड़ाकर दी

He got me a taxi

मॉफ कीजियेगा मगर आप ने ग़लत ट्रेन पकड़ ली है

Excuse me but you’ve got the wrong train

 

To have a strong effect on, प्रभावित होना, गहरा असर छोड़ना

उस फिल्म ने मुझ पर गहरा असर छोड़ा

That film really got me.

उसके जोशीले शब्दों ने बर्फानी आँधी कि तरह मुझ पर असर किया

His zestful words got to me like a blizzard

उसके जलवे ने मुझे चारों खाने चित् कर दिया

Her charm got me like, totally.

चारों खाने चित् कर देना मतलब हर तरह से घेर लेना

 

To capture or seize, पकड़ लेना, गिरफ़्त मे ले लेना,

पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया

The police got him at the railway station

जब तक उसे पता चलता वो धर लिया गया था

By the time he realised they had already got him

तुमने उसे धर लिया, बढ़िया है, पर कब तक

You got him good, but for how long

उसे मौंक मिला और उसने चौका मार दिया

He got the opportunity and he seized it

निशानेबाज़ ने लक्ष्य भेद दिया

Sniper got the aim

 

 

To escape, बच निकलना

चोर पुलिस से बच निकल भागा

The thief got away from the police.

ये तो वो थी जो बच निकली, हम पकड़े जाते थे

It was she who got away, we would’ve been caught

The one got away was the real culprit

जो बच निकला वो असली मुजरिम था

वो बड़े बड़े काण्ड कर के बच निकला

He got away with big blunders

तुम्हें लगता है वो बच निकला, देखते जाओ उसके करम उसके सामने आयेंगे

You think he got away, wait till karma strikes

किसी अंदर के आदमी से गुप्त सूचना मिलने पर वो भाग निकला

He got away after being tipped by an insider

To recover or retrieve, वापिस मिलना

मुझे मेरी किताबें टॉम से वापिस मिल गईं

I got my books back from Tom.

She got reinstated

उसे नौकरी पर फिर से बहाल कर दिया

दुर्घटने के ६ महीने बाद वो फिर से पहले जैसी हो गयी

She got back being herself, six months after the accident

ब्रेक अप के बाद उसके दिये हुये सारे उसे गिफ्ट्स वापिस मिल गये

She got back all her gifts after they broke up

धोनी New Zealand test series के बाद से फिर form ने आ गये

Dhoni got back in form after the New Zealand Test Series

Form मतलब self-confidence.

To exit from a train, bus etc., बाहर निकला, उतर जाना

जैसमीं बेकर गली पर उतर गयी

Jasmine got off at Baker Street.

वे बस अभी उतरे

They just got off

हम ग़लत जगह उतर गये

We got off at the wrong place

He got off right after her

वो उसके पीछे पीछे उतर गया

जुलूस एक इशारे पर निकल गया

The march got off at the cue

पैरामील्टरी सही मौक़े पर उतरी और क़िला क़ाबू कर लिया

Paramilitary got off at the right moment and seized the fort

Gotta

To have to, करना होगा, ये एक contraction भी है और अन औपचारिक शब्द भी है जिसे slang word भी कहते हैं, got plus to match contraction है gotta, got to, have to

मुझे जाना होगा, बहुत देर हो चुकि है/ बहुत देर हो चुकी है मुझे जाना होगा

I gotta go it’s late

ये एक अनऔपचारिक शब्द है,

मुझे जल्दी करनी होगी

I gotta hurry up!

अगर तुम्हें जाना है, तो तुम्हें जाना है

You gotta go, you gotta go

ये वाक्य ज़्यादातर बाथरूम जाने के समय इस्तेमाल होता है, अगर आप किसी ज़रूरी बात के बीच है, और आपके सामने वाले को बाथरूम जाना हाँ, तो आप ये कह सकते है, ये बहुत ही अनऔपचारिक है, आप बहाना बना कर किसी जगह से निकल भी सकते हैं।

मुझे जाना है, कुछ दवाइयाँ लेनी हैं

I gotta go get some medicines

तुम्हें जाकर उसे वापस लाना चाहिये

You gotta go and get her back

दोस्तों तो ये थे GOT शब्द के रूप

अाशा है की आपको ये lesson पसंद आया होगा, comments मे अपने विचार लिखना मत भूलियेगा, जल्द मिलेंगे एक नये विषय के साथ।

तब तक के लिये ख़ुश रहीये मुस्कुराते रहीये, and keep talking in English, practice and practice more.

और हाँ अगर आपने कुछ सीखा इस lesson से तो like और subscribe ज़रूर कीजियेगा।शुक्रिया। take care

Personality Development & Soft Skills training in Mumbai and Thane

Get in touch

Collaboratively harness market-driven processes whereas resource-leveling internal or "organic" sources. Competently formulate.