We talk over the telephone almost every hour. Speaking on the phone is a part of our daily routine. In this English speaking practice lesson in Hindi, you will learn some useful English phrases to speak over the telephone in English. This Telephone English lessons also covers some useful vocabulary related to telephone conversation. Michelle your English teacher has compiled some useful ready to use English sentences to speak over the phone in different situations. Learn some English phrasal verbs that would help you to explain different activities related to telephonic conversation. Watch th complete lesson and we hope this English lesson through Hindi would certainly help you to speak confident English over the telephone.
Dead – फोन कि बैटरी ख़त्म होना
मुझे माफ़ करना मेरे फोन कि बैटरी ख़त्म हो गयी थी
Engaged – फोन पर किसीके साथ व्यस्त रहना
जब भी मैं तुम्हे कॉल करता हु, तुम्हारा फोन हमेशा व्यस्त होता है
Break-up – आवाज़ कट कट के आना
एक बार दोबारा बोलना, तुम्हारी आवाज़ कट कट के आ रही है
Call for someone – ख़ास किसीके के लिए कॉल करना
मैं तुम्हारे लिए ६.०० बजे कॉल करूँगा
तुम् मेरे लिए ६.०० बजे ऑफिस में कॉल करना
Cut-off – अचानक कॉल कटना
मेरे फोन कि बैटरी ख़त्म हो गयी थी इसलियें कॉल कट गयी
Get through – किसीसे बात हो जाना
मेरी रीचासे शामको बात हो गयी थी
मैं तुमसे कबसे बात करनेकी कोशिश कर रहा था
Put through – किसीसे बात करवाना
अरे जिग्नेश क्या तुम मेरी रोशनी से बात करवा सकते हो?
हाँ मैं तुम्हारी अभी बात कराता हूँ
Returning a call – मिस्ड कॉल के जवाब में वापस कॉल करना
तुमने तो वापस कॉल करने में बहुत देर लगा दी
Hang on / Hold on – रुकिये
रुको मैं अभी तुम्हारी रोशनी से बात कराता हूँ
Hang up – अपनी मर्ज़ी से कॉल ख़त्म करना
मैं तुम्हे कुछ बताने वाला था, कॉल कट करने के बाद मुझे याद आया
Hang up on someone – किसी से बात करते हुए, बीचमें ही गुस्से में कॉल काटना
उसने मेरे बोलते हुए गुस्से में कॉल काट दिया
Speak-up – जोर से बोलिए
तुम थोडा जोर से बोल सकते हो, तुम्हारी आवाज़ कट कट के आ रही है
Run out of Credit – फोन में पैसे ख़त्म होना / फोन का बैलेंस ख़त्म होना
मेरे फोन में बैलेंस ख़त्म हो रहा हैं, मैं तुम्हे रिचार्ज करनेके बाद कॉल करूँगा
Top-up – फ़ोन में पैसे डालना / फ़ोन में बैलेंस का रिचार्ज करवाना
Text someone – मेसेज करना
मैं तुम्हे थोड़े देर में मेसेज करूँगा
Voice mail – कॉल ना उठाने पर अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करके छोड़ना
To have reception – फोन का नेटवर्क
मेरे फ़ोन में अच्छे सिग्नल्स नहीं आ रहें हैं